जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का भी दिया भरोसा
चांदन/कटोरिया. बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव रविवार को अपने क्षेत्रीय दौरा के क्रम में चांदन प्रखंड के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया. आमजनों से रूबरू होते हुए जनसंवाद किया. साथ ही जनसमस्याओं का शीघ्र ही समाधान का भी भरोसा दिया. विधायक ने मुख्य रूप से बांकीडीह, धर्मडीह, चंदुवारी, आकाकुरा, गोंदरा, बरमसिया यादव टोला, सिंहनान, छोटा कुसुमघट, पासवान टोला कुसुमघट, दिग्घीबारी, मुकुंदा, फूलजोरा, बाराकोला आदि गांवों में पहुंचकर जनता से जनसंवाद किया. जन समस्याओं को गंभीरता पूर्वक विधायक ने सुना. साथ ही जल्द निराकरण करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही लगातार प्रतिदिन क्षेत्र में आकर जनता से मिलकर उनकी समस्या को सुनकर समाधान करता हूं. प्रतिदिन आपके सुख-दुख में शामिल होता हूं और लगातार क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं. इस अवसर पर मुखिया भैरो मरीक, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, शालीग्राम यादव, भुनेश्वर तुरी, सत्तन यादव, कयूम अंसारी, तारिणी यादव, अनिल यादव, रिंकू कुमार, सुजीत रमानी, हेमराज यादव, पवन यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

