33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माणधीन उच्च विद्यालय भवन का विधायक ने किया निरीक्षण

निर्माणधीन उच्च विद्यालय भवन का विधायक ने किया निरीक्षण

पंजवारा. सबलपुर पंचायत के डौकी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जारी भवन निर्माण कार्य का जायजा लेने शनिवार को पूर्व मंत्री सह बांका के विधायक रामनारायण मंडल पहुंचे. उन्होंने विद्यालय परिसर में पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संवेदक से विस्तृत जानकारी ली. विधायक मंडल ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में एक-एक प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थापना की गयी है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर माध्यमिक शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि जहां भवन नहीं हैं, वहां नये भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यों में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जा रही है. ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया कि तय समय में कार्य पूरा किया जाए. निर्माण में किसी तरह की लापरवाही न हो. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने सबलपुर पंचायत के डौकी, पासो, चंड़ीडीह, सरूका, खुशहालपुर आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की. उनकी जन समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, राशन कार्ड, आवास योजना से जुड़ी कई समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सुभाष साह, विश्वनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष अविनाश सिंह, मुखिया प्रतनिधि ढुलढुल सिंह, आशीष सिंह, ललित किशोर, तुलसी यादव, अनुज मिश्रा, हरिशंकर प्रसाद, रजनीश कुमार, कमलेश्वरी रजक, आशीष सिंह, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel