कपड़ा धोने के दौरान बदुआ डैम में डूबने से हुई थी मौत
कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत टंगेश्वर गांव के बगल स्थित बदुआ डैम से गुरुवार की देर शाम बरामद मां व मासूम बेटी के शव को पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. बरामद शव की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के बोंड़ा गांव निवासी कामेश्वर यादव यादव की 25 वर्षीया पत्नी रिंकू देवी व तीन वर्षीय मासूम पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका के मायके व ससुराल के सदस्यों में कोहराम मचा हुआ है. शुक्रवार को भागलपुर से पहुंची एफएसएल टीम के डिप्टी डायरेक्टर चंदन कुमार व वरीय वैज्ञानिक सुनील कुमार ने मृत मां व बेटी के शव के अलावा घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक तरीका से अनुसंधान करते हुए साक्ष्य जुटाए. इस मौके पर सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा व अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौजूद थे.इधर इस मामले में मृतका के पिता मनोज यादव ग्राम करमटांड़ थाना बेलहर और ससुर नारायण यादव ग्राम बोंड़ा थाना सुईया ने संयुक्त रूप से सुईया पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. इसमें बताया गया कि घर से कपड़ा धोने रिंकू देवी बदुआ डैम गयी थी. साथ में उसकी पुत्री सोनम भी गयी थी. आशंका जतायी गयी है कि फिसलकर डैम में गिरने से मां व बेटी की मौत हो गयी. मृतका के पिता मनोज यादव ने बताया कि उसने अपनी इकलौती पुत्री रिंकू की शादी वर्ष 2021 में बोंड़ा गांव निवासी नारायण यादव के पुत्र कामेश्वर यादव से की थी. बदुआ डैम में पुत्री व नतनी का शव बरामद होने की खबर सुनते ही वे सभी लोग बोंड़ा गांव पहुंचे. घटना को लेकर मृतका के पिता मनोज यादव, मां सीता देवी सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में डूबा है. वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग तरह-तरह की बातें भी कह रहे हैं,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

