अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत ढोढरा जनकपुर गांव में विगत शनिवार को अगलगी की घटना से दो परिवार का घर पुरी तरह से जलकर राख हो गया था. जिस कारण पीड़ित नेमानी मंडल तथा गणेश मंडल का पुरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये. पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने मंगलवार को अपने आवास पर पीड़ित परिवार के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. पंचायत की मुखिया ने पीड़ित परिवार के बीच अपने निजी फंड से चावल, आलू, सरसों का तेल आदि उपलब्ध कराया है. उन्होंने आपदा के इस घड़ी में अग्नि पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सीओ से मिलकर हर संभव सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया ने पंचायत वासियों को पुरी सतर्कता बरतते हुए आग से बचाव को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि जयराम यादव, मुन्ना यादव, पंचायत के उपमुखिया सुनील कुमार समेत पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

