चांदन. चांदन पंचायत के डुमरकोला गांव से सटे बाबाजी पोखर में कमल फूल तोड़ने के दौरान डूबे वृद्ध का शव चौबीस घंटे बाद गुरुवार को बरामद हुआ. मृतक की पहचान नावाडीह गांव निवासी 75 वर्षीय किष्टू तुरी के रूप में है. बुधवार से ही तालाब पर प्रतिनियुक्त चौकीदार विनोद कुमार राय की सूचना पर दलबल घटनास्थल पर पहुंचे. सअनि चन्द्रधारी झा ने शव को कब्जे में लिया. परिजनों को पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों मुखिया अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार बच्चू, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव व जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती द्वारा काफी देर तक समझाने-बुझाने व हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने में मदद करने का भरोसा दिए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

