शंभुगंज. थाना क्षेत्र के असौता गांव में पुलिस ने छापेमारी करते हुए मारपीट कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित कपिलदेव यादव पिता स्व. सुभित यादव हैं. जानकारी के अनुसार, असौता गांव में पिछले वर्ष जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसे लेकर प्राथमिकी में कपिलदेव यादव पिता सुभित यादव पर कांड संख्या -30/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि कपिलदेव यादव घर पर हैं. सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष मंटू कुमार पुलिस बलों के साथ असौता गांव पहुंचे और फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

