फुल्लीडुमर. शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्थापना डीपीओ संजय कुमार के द्वारा शनिवार को फुल्लीडुमर के डोमो कुमारपुर स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया. बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में कुछ शिक्षक मोबाइल पर टाइम पास कर रहे थे. मौके पर डीपीओ ने इस नजारे का स्वयं अवलोकन किया. और ऐसे शिक्षकों का मोबाइल जब्त करते हुए कड़ी फटकार लगायी. डीपीओ ने बताया है कि विभागीय दिशा निर्देश के तहत विद्यालय का निरीक्षण जारी है. इसी क्रम में उक्त विद्यालय पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में कुछ शिक्षकों की लापरवाही सामने आयी. जिन्हें कड़ी हिदायत देते हुए कार्यशैली में सुधार का निर्देश दिया गया है. डीपीओ ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए सभी शिक्षकों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है. इसके बावजूद शिक्षकों की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई तय है. उधर विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण के बाद शनिवार को ही विद्यालय परिसर में चतुर्थ वर्ग का छात्र युवराज कुमार गिरकर जख्मी हो गया. जिनका उपचार कराया गया है. जिनकी हालत संतोषजनक बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है