18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र- छात्राओं के लिए शनिवार को प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार में प्रतिभा सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया.

बांका/रजौन. मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र- छात्राओं के लिए शनिवार को प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार में प्रतिभा सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया. इस प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , मैडल व कलम आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही वर्ग नवम से दशम एवं 11वीं से 12वीं में जाने के लिए हुए वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मेहनत करते रहने की बात कही. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य विनोद कुमार के अलावे प्रभारी प्रधानाचार्य सह मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह, शिक्षक यूनुस आलम, उमेश प्रसाद सिन्हा, विपिन चौधरी, पुरुषोत्तम कुमार, गोपेश कुमार, सुषमा कुमारी, तपेश कुमार, मंच संचालक अनिमेष कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel