अमरपुर. थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव में पैतृक संपत्ति में बंटवारा करने की मांग करने पर पिता ने अपने बेटा व बहू को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी गोपाल मंडल व उनकी पत्नी पिंकू देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में डॉ अमीत कुमार शर्मा ने किया. जख्मी गोपाल मंडल ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने पिता सियाराम मंडल से पैतृक संपत्ति की बंटवारा कर देने की मांग कर रहा था. पिता ने बंटवारा करने से साफ इंकार करते हुए गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर पिता, भाई बिरगुण मंडल व उनकी पत्नी अनीता देवी ने लाठी व डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आयी पत्नी पिंकू देवी को भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

