बेलहर.
जिलेबिया मोड़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक तस्कर को 14 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. रविवार को जिलेबिया मोड़ पहाड़ के पास वाहन जांच की जा रही थी. इसी क्रम में देवघर की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर उसकी वाहन जांच की, तो उसकी बाइक की सीट के नीचे बने गुप्त बॉक्स में 14 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. गिरफ्तार युवक बेलहर थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी भैरव प्रसाद सिंह का पुत्र विकास कुमार है. पूछताछ के क्रम में बताया कि वह देवघर से अंग्रेजी शराब लाकर क्षेत्र में होम डिलीवरी का काम करता था. थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

