-आदिवासी एकता संघ द्वारा डुमरडीहा-लोवाडीह में हुई समीक्षात्मक बैठक कटोरिया. आगामी 16 सितंबर को सुईया थाना क्षेत्र के डुमरडीहा-लोवाडीह में आयोजित होने वाले बिहार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सम्मान समारोह को लेकर शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई. जिसमें आदिवासी एकता संघ के सभी पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने काफी संख्या में भाग लिया. उक्त बैठक में सम्मान समारोह की सफलता को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए जिम्मेवारी भी तय की गई. उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम को पूर्ण रूपेन सफल बनाने में तन-मन से साथ देने के संकल्प को दुहराया. विदित हो कि आगामी 16 सितंबर मंगलवार को बिहार अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र गडवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, सदस्य तालो बासकी व बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य शीला टुडु का आगमन होना है. उक्त सभी अतिथियों का आदिवासी एकता संघ द्वारा भव्य समारोह आयोजित कर गर्मजोशी के साथ स्वागत व सम्मान किया जायेगा. इस मौके पर आदिवासी एकता संघ के सचिव सुंदर बेसरा, सूरज हांसदा, सुकदेव बासकी, सिकंदर मुर्मू, राजाराम टुडु, टीकूराम सोरेन, सिकंदर मरांडी, विनोद हांसदा, कृष्णा मरांडी, बाबूलाल मरांडी, अनिल मरांडी, देवान मरांडी, प्रगन मुर्मू, अमन हैँब्रम, सुरेंद्र बेसरा, नंदकिशोर हांसदा, चुनकेश्वर मरांडी, लखन बेसरा, योगेंद्र मुर्मू, अजय मुर्मू, बाबूलाल हांसदा, हीरालाल मरांडी, सकिलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

