पंजवारा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. क्षेत्र के गांधी उच्च विद्यालय सबलपुर केंद्र पर परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों ने संस्कृत विषय की परीक्षा दी. केन्द्राधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 670 छात्र शामिल हुए, जबकि 18 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया.
तीसरे दिन 2666 छात्र-छात्राओं ने दी मैट्रिक की परीक्षा
बौंसी. मैट्रिक की परीक्षा में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के तीनों परीक्षा केंद्र पर कुल 2666 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया. जबकि 51 छात्र-छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे. तीसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में संस्कृत और हिंदी की परीक्षा ली गयी. जबकि दूसरी पाली में संस्कृत, हिंदी एवं अरबी की परीक्षा ली गयी. प्रखंड क्षेत्र के मनियारपुर स्थित चन्वे हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में 1292 में 1268 छात्राओं ने परीक्षा दिया और 24 छात्राएं अनुपस्थिति रही. बौंसी बाजार के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दोनों पाली में 915 में 900 छात्रों ने परीक्षा दिया और 15 छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रही. दूसरे परीक्षा केंद्र सीएनडी हाई स्कूल उच्च विद्यालय केंद्र पर 510 में 498 छात्र ने परीक्षा दिया और 12 छात्र किन्हीं कारणों से परीक्षा देने से वंचित रहे. परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं की बारीकी के साथ जांच की गयी. जिसके बाद छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया. परीक्षा संपन्न होने तक तीनों परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरिता कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी हिला रियुस हेंब्रम, अशोक कुमार, निर्मला कुमारी एवं आकांक्षा कांत पूरी मुस्तादी के साथ अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर डटे रहे. दंडाधिकारी सह सीओ कुमार रवि के द्वारा तीनों परीक्षा केंद्रों का बारी-बारी से जायजा लिया गया. परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार, मोहम्मद इरफान एवं पवन कुमार त्रिभुवन के द्वारा बताया गया कि तीसरे दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. परीक्षा के दौरान कहीं से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी अथवा निष्कासन की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

