बांका. संपूर्ण क्रांति मंच बिहार जिला इकाई की आवश्यक बैठक शहर स्थित पुरानी ठाकुरवाड़ी मंदिर परिसर में रविवार को हुई. अध्यक्षता शशि शेखर चौधरी ने की. मौके पर प्रांतीय सचिव त्रिपुरारी सिंह व अजय कांत मिश्रा ने जिला स्तरीय बैठक 18 सितंबर को कटोरिया में आयोजित करने की बात कही. साथ ही सभी भूमिगत साथियों और संघ के सदस्यों को कटोरिया में शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया. कहा गया यहां से हम सभी पेंशन व उचित सम्मान की मांग जोरदार तरीके से उठाएंगे. मौके पर शंकर प्रसाद, रामदेव प्रसाद साह, रवींद्र कुमार चैधरी, नरेश साह, योगेंद्र हरिजन, देवनारायण मांझी सहित अन्य सदस्य मुख्य रुप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

