बांका. जिले की पीड़ित बालिकाओं व महिलाओं को कानूनी परामर्श समेत चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक आदि सुविधा देने के लिए समाहरणालय परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण जल्द ही आरंभ होने वाला है. इसको लेकर डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को स्वयं यजमान बनकर महाशिवरात्रि के अवसर पर इसकी आधारशिला रखी है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तहत महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत इस सखी वन स्टाॅप सेंटर भवन निर्माण को लेकर भूमि पूजन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें स्वयं डीएम अंशुल कुमार ने हिस्सा लेकर पंडितों के माध्यम से विधि पूर्वक भूमि पूजन संपन्न कराया. मौके पर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के द्वारा संथाली लोकनृत्य प्रस्तुति देकर डीएम का स्वागत किया गया. डीएम ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक छत के नीचे सभी सुविधाएं इस वन स्टाॅप सेंटर के माध्यम से प्रदान की जानी है. इसके अंतर्गत हिंसा की शिकार महिलाओं एवं बालिकाओं को मनो सामाजिक परामर्श, चिकित्सीय सुविधा, पुलिसिया सहयोग, प्राथमिकी दर्ज में सहयोग, कानूनी परामर्श, विधिक सेवा, अल्प आश्रय एवं उनके समस्याओं के निदान होने तक आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा. जिले की महिलाओं व बालिकाओं के लिए यह सखी वन स्टाॅप सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बांका में तिथि भोजन का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय की छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन व मिठाई परोसी गयी. मौके पर आइसीडीएस डीपीओ रेणु कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन अंकिता कुमारी, वन स्टाॅप सेंटर, डीएचईडब्लू, आइसीडीएस, भवन निर्माण प्रमंडल के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है