बांका /रजौन. रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेकनी मोड़ से बीरबल यादव नामक लूट कांड के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. रजौन पुलिस के अनुसार, भागलपुर-दुमका मार्ग पर रजौन बाजार स्थित डीएन सिंह कॉलेज के समीप राहगीर से विगत 5 अक्तूबर को लूट की गयी थी. इधर, कांड के अनुसंधानकर्ता ऋषिराज सिंह ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए रजौन थाना क्षेत्र के घुठिया निवासी बीरबल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

