प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल में बुके देकर किया गया भव्य स्वागत चांदन. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मो अहसन ने सोमवार को चांदन बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय व इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय पहुंचे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक का बीइओ सुरेश ठाकुर के अलावा प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार व प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने अंग-वस्त्र व बुके भेंट का भव्य स्वागत किया. क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने विद्यालय व विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण कर वातावरण व प्रबंधन की सराहना की. इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों से अभिवंचित व पिछड़े हुए बच्चों पर विशेष ध्यान दिए जाने पर बल दिया. विद्यालय निरीक्षण के बाद उन्होंने इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक की. बैठक में भाग ले रहे सभी शिक्षकों द्वारा फूलों की माला, बुके व अंग-वस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. वहीं गत 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार को उन्होंने अपने हाथों से बुके व अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों से चेतना सत्र, वर्ग व्यवस्था, दैनिक तालिका, कक्षा भ्रमण, ससमय दिनचर्या, रोचक व पौष्टिक मध्यान्ह भोजन, पीयर लर्निंग आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना. साथ ही उसके समाधान का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर संजय केशरी, करुणा किस्कू, दिनेश सिंह, मुकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनोज सिंह, अरुण मंडल, पंकज पाण्डेय व प्रवीण कुमार सहित सभी मध्य व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

