23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली

नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा वार्ड 2 में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है.

अमरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा वार्ड 2 में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इस योजना के तहत प्रत्येक महिला को 10-10 हजार रुपये दिलाने के लिए वार्ड की ही एक महिला के द्वारा अनपढ़ व भोली-भाली प्रति महिला से 1-1 हजार रुपये की उगाही करने की बात बतायी जा रही है. इसे लेकर डुमरामा वार्ड 2 निवासी मंजु देवी, आशा देवी, गुंजन देवी, बेबी देवी, सुलेखा देवी आदि ने बताया कि वार्ड की ही महिला संध्या भट्टाचार्य आये दिन वार्ड में भ्रमण कर भोलेभाले वार्डवासियों से कहती हैं कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को 10 हजार रुपये उनके खाते में दी जा रही है. दर्जनों महिलाओं से योजना का अविलंब लाभ दिलाने की एवज में प्रति महिला से एक हजार रुपये की वसूली कर ली और 3-4 दिनों में खाते में 10 हजार रुपये आने की बात कहीं, लेकिन 10-15 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित महिलाओं के खाते में राशि नहीं आयी तो सभी महिला संध्या भट्टाचार्य से लिए गये पैसे की वापसी की मांग की. जिस पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए झुठे केस में फंसाकर बर्बाद कर देने की धमकी देने लगी. पीड़ित महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय व थाने में लिखित आवेदन दिया है. बीडीओ ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जीविका बीपीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. फिलवक्त मामला 420 का प्रतीत होता है तो सभी पीड़ित महिलाओं को थाने में लिखित शिकायत करने की सलाह दी गयी है. वहीं संध्या भट्टाचार्य ने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार है. राजनीति से प्रेरित होकर गलत आरोप लगा रही है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel