जंगल से कार्बाइन समेत अन्य हथियार व भारी मात्रा में कारतूस बरामदबांका/कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल से सटे कहरातरी जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से ही कुख्यात नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ अपने साथियों के साथ पहुंचा था, लेकिन ससमय एक्शन लेते हुए कटोरिया थाना पुलिस व एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के सत्यापन के दौरान कुख्यात रमेश के मंसूबों पर पानी फेर दिया. लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 30-40 राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ स्थल पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, जिसमें एक लोड कार्बाइन समेत अन्य हथियार व भारी मात्रा में कारतूस आदि बरामद हुए हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उक्त आशय की जानकारी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने किया. कार्रवाई में कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय व थाना की पुलिस टीम एवं एसटीएफ की विशेष टीम की अहम भूमिका रही. एसपी ने बताया कि कुख्यात नक्सल अपराधी रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ कटोरिया थाना क्षेत्र के बुढीघाट का रहने वाला था, लेकिन उसका कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से जमुई जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र एवं देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र में रहा. आठ अप्रैल मंगलवार की दोपहर उससे संबंधित मिली गुप्त सूचना के सत्यापन पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में कटोरिया थाने की पुलिस टीम व एसटीएफ की विशेष टीम को कलोथर जंगल भेजा गया. जहां कुछ संदिग्ध अपराधी दिखे. सरेंडर के लिए कहने पर उधर से फायरिंग शुरू कर दी गयी. पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी. फायरिंग रुकने के बाद तलाशी लेने पर एक व्यक्ति गोली से घायल अवस्था में मिला, जिसे रेफरल अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चौकीदारों ने उसकी पहचान एक लाख रुपये के ईनामी कुख्यात नक्सली रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ के रूप में की.
कलोथर जंगल से बरामद हथियार
एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद कलोथर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसमें मैगजीन व साइलेंसर के साथ एक कार्बाइन, कार्बाइन के मैगजीन से 9 एमएम का छह कारतूस, 7.65 एमएम का एक देसी मैगजीन पिस्टल, 8 एमएम का देसी लंबी नली वाली पिस्टल (जिसमें एक मिसफायर कारतूस था), एक विंडोलिया से 7.62 एमएम का सात कारतूस, 9 एमएम का 3 कारतूस, 9 एमएम का 7 फायर सेल, 9 एमएम का दो फायर बुलेट, 7.65एमएम का एक फायर सेल, 7.65 एमएम का एक कारतूस, 9 एमएम का 6 कार्टिज का फायर सेल, 7.65 एमएम का छह कार्टिज का फायर सेल व एक देशी पिस्टल आदि बरामद किया गया है.कुख्यात रमेश उर्फ टेंटुआ का आपराधिक इतिहास
कुख्यात रमेश उर्फ टेंटुआ के विरुद्ध चंद्रमंडीह थाने में कांड संख्या 103/11 दिनांक 30 नवंबर 2011, कांड संख्या 103/15 दिनांक 18 दिसंबर 2015, कांड संख्या 69/18 दिनांक 21 सितंबर 2018, कांड संख्या 03/19 दिनांक 09 जनवरी 2019, कांड संख्या 18/19 दिनांक 28 फरवरी 2019, कांड संख्या 151/19 दिनांक 24 मई 2019, कांड संख्या 15/21 दिनांक 13 जनवरी 2021 को दर्ज है. वहीं चकाई थाने में कांड संख्या 20/16 दिनांक 6 मार्च 2016, कांड संख्या 113/14 दिनांक 17 नवंबर 2014 को दर्ज है. इसके साथ ही जसीडीह थाने में कांड संख्या 86/17 दिनांक 27 फरवरी 2017, कांड संख्या 443/13 दिनांक 23 दिसंबर 2013, कांड संख्या 317/12 दिनांक 22 नवंबर 2012, कांड संख्या 148/15 दिनांक 12 मई 2012, कांड संख्या 137/18 दिनांक 13 अप्रैल 2018, कांड संख्या 227/12 दिनांक 9 जुलाई 2022 को दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

