धोरैया. रक्षाबंधन का त्योहार क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया. सुबह से ही भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े. वहीं कई बहनें भी भाई के घर गयी. कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बंधवाया. पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला. भाइयों ने बहनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी. रक्षाबंधन की वजह से राखी की दुकानों पर महिलाओं व युवतियों की काफी भीड़ रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

