बौंसी. विश्व एड्स दिवस के मौके पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय पांडे के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. इस दौरान मानव शृंखला बनाकर इस जानलेवा बीमारी के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया. प्राचार्य ने एड्स रोग की जानकारी, रोकथाम और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही इस जानलेवा बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के प्रति सहानुभूति की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही इस बीमारी से पीड़ित मरीज से घृणा न रखकर सहानुभूति रखना और उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करने की सलाह दी. विद्यालय के बच्चों ने चंदन डैम तक सामुदायिक जागरूकता रैली निकाली और मानव शृंखला बनाकर समाज में फैल रही इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. कार्यक्रम का मार्गदर्शन अंग्रेजी शिक्षिका कुमारी पूजा ने किया तथा नेतृत्व वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार ने किया. इस अवसर पर पवन कुमार, सचिन यादव, एस पी सिंह, मैश जायसवाल, आर एस झा, नवीन कुमार सिंह, संजीत कुमार, दीपक राय, तनवीर अंसारी, सत्यरंजन प्रधान, पूनम कुमारी, सन्तोषिनी नायक, ज्योति कुमारी, आशा देवी, रिया जयता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

