9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए संवाद जरूरी- प्राचार्य

रजौन व नवादा बाजार सहायक थाना में लगा जनता दरबार

फोटो 12 बांका 1 गोष्ठी में पहुंचे अभिभावक व शिक्षक. बांका. सदर प्रखंड के लकड़ीकोला इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को अभिभावक व शिक्षकों के बीच एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. शब्बीरूद्यीन ने शिक्षक व अभिभावक की इस संगोष्ठी को काफी महत्वपूर्ण बताया. कहा कि छात्रों के सर्वांगिण विकास को लेकर संवाद जरूरी है. इस दौरान छात्रों की उपस्थिति, अध्ययन प्रगति, कौशल विकास, छात्रों के भविष्य आदि विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें अभिभावकों व शिक्षकों ने अपने मंतव्यों को रखा. कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्व है. मौके पर शिक्षक व अभिभावकों ने साकारात्मक व सहयोग पूर्ण शैक्षणिक वातावरण के लिए प्रतिबद्धता दुहरायी. मौके पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. कार्यक्रम में समन्वयक प्रो. संगीता सौरभ, प्रो. नीलेश कुमार की सक्रीय भूमिका रही. इस मौके पर कॉलेज के प्रो. रवि रंजन, प्रो. अभिषेक, प्रो. अमित, प्रो. सुजीत, प्रो. दीपक परासर, प्रो. डा. अखिलेश पासवान, प्रो. निशांत भारती, प्रो. सरिता रानी, प्रो. ब्रजेश कुमार, प्रो. पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. टीएमबीयु गणित के एचओडी बने प्राचार्य अरविंद फोटो 12 बांका 2 प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार साह . बांका. पीबीएस कॉलेज बांका के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार साह टीएमबीयु गणित विभाग के एचओडी बनाये गये हैं. इस बावत टीएमबीयु रजिस्ट्रार ने पत्र भी जारी कर दिया है. और प्रभारी प्राचार्य को जल्द से जल्द टीएमबीयु में योगदान देने की बात कही गयी है. इसको लेकर प्रभारी प्राचार्य ने बताया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर मिली जिम्मेवारी को बखूबी निर्वहन किया जायेगा. मालूम हो प्रभारी प्राचार्य ने बांका पीबीएस कॉलेज में योगदान देने के साथ ही यहां के शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में एक नयी पहचान बनायी है. जो अब टीएमबीयु गणित एचओडी के रूप में कमान संभालेंगे. उनके इस पदोन्नति पर कॉलेज के शिक्षक सहित छात्रों में हर्ष का माहौल है. और सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel