बौंसी. नगर पंचायत गठन के बाद अब तक कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनने से लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है. मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी को पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए इस पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है. पत्र के माध्यम से नगर अध्यक्ष ने कूड़ा डंपिंग जोन की घेराबंदी कराने, चापाकल की मरम्मती कराने व स्टैंड पोस्ट निर्माण के लिए निविदा निकालने को लेकर पत्र लिखा है. मालूम हो कि गर्मी की दस्तक के साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगे हैं. पत्र में नगर अध्यक्ष ने लिखा है कि कूड़ा डंपिंग जोन चिन्हित हुए काफी समय हो गया, लेकिन घेराबंदी नहीं होने से समस्या जस की तस बनी हुई है. गर्मी में आम लोगों को पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए स्टैंड पोस्ट और चापाकल की मरम्मत अविलंब कराने की बात कही गयी है. बताया गया कि पूर्व में आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कूड़ा डंपिंग जोन घेराबंदी के साथ-साथ पेयजल की समस्या के निदान के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

