15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल से छूटकर कृषि उद्यमी बनेंगे बंदी : आशीष

मंडल कारा बांका में शुक्रवार को यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बांका के तत्वावधान में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ

बांका. मंडल कारा बांका में शुक्रवार को यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बांका के तत्वावधान में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ. इस प्रशिक्षणशाला का शुभारंभ दो जनवरी को हुआ था. सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा ली गयी और प्रमाण पत्र वितरित किया गया. मौके पर जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने कहा कि बंदी के लिए सुनहरा अवसर है कि यूकोआरसेटी जैसी योग्य संस्था कृषि उद्यमी जैसे क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहे हैं. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षण के बाद जब कभी बंदी कारा से छूटकर बाहर जाएंगे तो निश्चित रुप से एक सफल कृषि उद्यमी बनेंगे. साथ ही अपने परिवार के साथ समाज को बेहतर दिशा देंगे. आज कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. वैज्ञानिक पद्धति व नयी तकनीक के जरिये इसे आय का मजबूत साधन बनाया जा रहा है. यूकोआरसेटी से आये प्रशिक्षकों ने कारा के 28 बंदियों को कृषि उद्यमी के लिए प्रशिक्षित करने के साथ उन्हें इस क्षेत्र में कैसे कामयाब होना है, उसके भी सरल उपाय बताए. आरसेटी निदेशक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में अन्य क्षेत्र में भी बंदियों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जायेगा, ताकि वह जब समाज में वापस जाएं तो उन्हें रोजी-रोटी की चिंता न करना पड़े. मौके पर संकाय दिपाली सिन्हा, मिथुन कुमार पंडित, जेल उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, सहायक अधीक्षक रामनंदन पंडित, मो. कासिफ, अनिरुद्ध पांडेय, कक्षपाल योगेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य मुख्यरुप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel