बौंसी. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर गुरुवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति की आम बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से पिछले वर्ष पूजा में किये गये खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगामी 22 सितंबर से आरंभ होने वाले दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी आकर्षक तरीके से मेला और मंदिर सजाने के साथ-साथ अन्य कार्य किये जायेंगे. पूजा को भी बेहतर तरीके से कराया जायेगा. डैम रोड और मेला परिसर को बेहतर तरीके से सजाने संवारने का काम किया जायेगा.
कराया जायेगा आदिवासी नृत्य
बैठक में बताया गया कि क्षेत्र के लोक परंपरा को जीवंत रखने के साथ-साथ मेला में घूमने आये लोगों के स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए आदिवासी नृत्य करवाया जायेगा. जिसके लिए आदिवासी नृत्य के ग्रुप को बुलवाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. मौके पर समिति के सचिव प्रदीप घोष, राजाराम अग्रवाल, किशोर मंडल, गोरेराम, बंटी, केशव, रवि, विकास, मनोज भगत, आलोक जी, विकास साह, विश्वजीत, नवनीत बसंत, रोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

