चांदन. चांदन गांधी चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातनी जागृति मंच द्वारा रामनवमी को अखाड़ा व जुलूस का आयोजन किया जायेगा. रामनवमी अखाड़ा की तैयारी कार्यक्रम का बीते रात्रि प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ अध्यक्ष सह जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविश कुमार व चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से गांधी चौक पर विधिवत उद्घाटन किया गया. गुरुवार से ही तैयारी शुरू हो गया है. इस अखाड़ा में आगामी रविवार को रामनवमी तिथि पर सभी सदस्यों द्वारा पारंपरिक खेल व करतबों का प्रदर्शन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्णवाल ने दी. इस मौके पर पूर्व मुखिया चन्द्रमोहन पाण्डेय, सरपंच राकेश कुमार बच्चू, नंदकिशोर वर्णवाल, अशोक यादव, सुनील वर्णवाल, अभय चन्द्र आजाद, प्रिय चन्द्र आजाद, गौरव कुमार, आशीष झा, रामचंद्र मिस्त्री, अवधेश वर्मा, प्रिंस प्रकास, विक्की पोद्दार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

