विद्युत उपभोक्ताओं ने जेई को सौंपा सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कटोरिया. प्रखंड की तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव में लगा 63केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली संकट उत्पन्न हो गया. जिससे गांव के उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हो रही है. गुरुवार को मोचनावरण गांव में नया ट्रांसफार्मर अविलंब लगवाने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पावर सब-स्टेशन के कनीय अभियंता को सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि मोचनावरण गांव की आबादी लगभग अठारह सौ है. जिसमें साठ प्रतिशत संख्या महादलित परिवार की है. गत बुधवार को ही ट्रांसफार्मर जल जाने से सभी ग्रामीण अंधेरे की जिंदगी जीने को विवश हो रहे हैं. नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करने वालों में पंकज कुमार, प्रमोद दास, नवीन यादव, रोहित कुमार यादव, राजू यादव, रोहित दास, झब्बन यादव, अर्जुन दास, चांदनी कुमारी, मनोज कुमार, मनोज यादव, अरविंद यादव, राजेश यादव, संजू देवी, हेमिया देवी, पूरन यादव, पांचू यादव आदि शामिल हैं. आवेदन को तरगच्छा पंचायत के मुखिया व उपमुखिया ने भी सत्यापित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

