फोटो 3 रजौन 1. सदन में अपनी बात रखते विधायक प्रतिनिधि बांका /रजौन बिहार विधानसभा बजट सत्र के शून्यकाल में धोरैया विधायक व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष भूदेव चौधरी ने सोमवार को रजौन प्रखंड के पुनसिया बाजार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग रखी. विधायक ने बताया कि पुनसिया बाजार की आबादी 05 हजार के आसपास है, लेकिन यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से रजौन, धोरैया व बाराहाट प्रखंड के कई पंचायत के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. पुनसिया बाजार व्यवसाय के दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बाजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है