25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व मैजिक पिकअप वाहन जब्त

– एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व मैजिक पिकअप वाहन जब्त प्रतिनिधि, बेलहर थाना क्षेत्र के घुठिया गांव से पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से अपहरण की घटना को अंजाम देने के लिए षड्यंत्र रच रहे तीन अपराधी को एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस एवं एक मैजिक पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिससे एक बड़ी घटना को अंजाम होने से बचाया गया. इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजकिशोर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जानकारी मिली कि एक कुख्यात अपराधी जमुई जेल से बेलहर थाना क्षेत्र के कुछ अपराधियों के साथ घुठिया गांव के एक सेवानिवृत व्यक्ति की अपहरण करने का षड्यंत्र रचा है. सभी अपराधी घुठिया में एकत्रित हुआ है. सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद छापामारी की गयी. जिसमें घुठिया गांव में सरकारी चबूतरा के पास एक नीले रंग के पक्का मकान के सामने पीसीसी सड़क पर ब्लू रंग की मैजिक पिकअप वाहन खड़ी पायी गयी. जब उसके घर में छापामारी के लिए दरवाजा खोला गया और घर में बैठी नीलम मुर्मू से पूछा गया तो पहले किसी के घर में होने की बात से इनकार की गयी. जब उसके घर की तलाशी की गयी तो एक कमरे में एक चौकी पर तीन व्यक्ति सोया हुआ पाया गया. उसके बिछावन के नीचे एक देशी पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुई. जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें एक बिच्छीबहीयार गांव का मिस्टर तुरी उर्फ मयंक कुमार तथा दूसरा खजुरिया गांव का रमेश सोरेन एवं तीसरा घुठिया गांव का ही प्रेम कुमार उर्फ परमेश्वर टुडू था. छापामारी डीएसपी राज किशोर कुमार के नेतृत्व किया गया, जिसमें एसएसबी सहायक कमांडेंट रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पुअनि विजय राय के अलावा एसएसबी जवान एवं पुलिस जवान शामिल थे. अपहरण की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार तीनों अपराधी के विरुद्ध पुअनि विजय कुमार राय ने लिखित बयान में तीनों अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें