बौंसी. बौंसी-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पाठक पुल के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा की ठोकर से पिकअप वाहन के खलासी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबह करीब तीन बजे पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला अंतर्गत कमलारा गांव निवासी वाहन का खलासी भिलाई क्षेत्रपाल का 30 वर्षीय पुत्र राज क्षेत्रपाल और गाड़ी का चालक आकाश मौलदी का 45 वर्षीय पुत्र शांतनु मौलदी पुलिया समीप आम लदे पिकअप वाहन को खड़ा कर पंचर टायर को बनाने का काम कर रहा था. इसी बीच झारखंड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने पंचर बना रहे दोनों व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इतना ही नहीं आम लदा पिकअप वाहन पुलिया के नीचे गिर गया. घटना के बाद ठोकर मारने वाला अज्ञात हाइवा का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को उठाकर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ऋषिकेश सिन्हा ने खलासी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से जख्मी चालक को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया, जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है. चालक का एक पांव और एक हाथ बुरी तरह से कुचला जा चुका है. भागलपुर में भी जख्मी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक उनके परिजन भागलपुर नहीं पहुंच सके थे. मालूम हो कि पिकअप पर आम लदा हुआ था जिसे भागलपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस के द्वारा घटना की जानकारी मृतक और जख्मी के परिजन को दे दी गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है