बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक
पंजवारा. बकरीद के मद्देनजर शुक्रवार को पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बाराहाट के सीओ विकास कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने आगामी बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र में होने वाले आयोजनों की विस्तृत जानकारी ली और आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. सीओ विकास कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि बकरीद के मौके पर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जायेगी एवं पुलिस गश्ती तेज रहेगी. बैठक में उपस्थित लोगों ने भी आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया. उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि सबलपुर, बड़ी मोहनी, पंजवारा, माराटीकर, अमर बढ़ैत, बेगपुर, गोविंदपुर सहित अन्य गांवों में शांतिपूर्वक बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. इस अवसर पर पंजवारा मुखिया भोला पासवान, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान, सरपंच मुकुंद दास, सुनील सिंह, गौहर अंसारी, रमेश मंडल, लाल बाबू, मो सलीम, रामजी भगत, बालकिशोर भगत, साकिब अंसारी, हरिकिशोर कुशवाहा, अबू तालिब समेत कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है