20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में पटना की शिक्षिका की हुई मौत

भंडारीचक डहुआ ग्रामीण पथ पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार को 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी.

बौंसी. भंडारीचक डहुआ ग्रामीण पथ पर सड़क दुर्घटना में मंगलवार को 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पटना के कंकड़बाग स्थित अशोकनगर निवासी अजय किशोर प्रसाद की पत्नी नीलू प्रसाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुआ में सामान्य विषय की शिक्षिका है. मंगलवार को राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी ट्रेन से वह पटना से आने के बाद ऑटो से बौंसी बाजार पहुंची थी. जहां से उक्त विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक परमानंद आजाद के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर विद्यालय जा रही थी. बताया जाता है कि बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भंडारीचक से आगे जैसे ही बाइक डहुआ ग्रामीण सड़क की ओर मुड़ी. इसी बीच महिला बाइक से सड़क पर गिर पड़ी. आशंका जताई जा रही है कि महिला को झपकी आ गयी होगी. घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी. अन्य शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया. साथ ही घटना की सूचना बौंसी बाजार के थाना कॉलोनी में आवास लेकर रह रहे महिला के पति को भी दी. अस्पताल में महिला के पति का रो-रो कर बुरा हाल है. बौंसी थाना से थाना मैनेजर थानाध्यक्ष के निर्देश पर अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल की. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक बबली कुमारी के द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. घटना में बदहवास शिक्षिका के पति को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र के साथ-साथ शिक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य के द्वारा ढांढस बंधाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel