बौंसी. जयप्रभा महिला विकास केंद्र काल्हाजोर में शिक्षक दिवस के पूर्व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन कर्ता कला शिक्षक राकेश गुप्ता के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया गया और सीनियर और जूनियर ग्रुप में बनाकर प्रतियोगिता करवाई गयी. मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन पेंटिंग बनाकर आयोजक सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को अभिभूत कर दिया. कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि छात्र बादल, पूनम, आशीष, अमित, रंजू, सोनाक्षी सोरेन सहित भारी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को आज शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संस्था के शमशेर राज, कविता गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

