बांका. पूर्व जिप सदस्य व बांका विधानसभा के भावी प्रत्याशी मनोज चंद्रवंशी के नेतृत्व में गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम समाहरणालय के समीप किया जायेगा. जानकारी देते हुए श्री चंद्रवंशी ने बताया कि डैम में पानी होने के बावजूद नहर में पटवन के लिए पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. इसी वजह से धान फसल को नुकसान हो रहा है. लाेग मशीन चलाकर पटवन कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर यह धरना दिया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन को इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

