पंजवारा. बाराहाट में हुई लाखों की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है. बांका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मरसा गांव निवासी चानो पासवान (45) पिता सल्ली पासवान को दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल की और उसकी निशानदेही पर जमीन के नीचे छिपाकर रखे गये 85 ग्राम सोने और 2 किलो 78 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार, यह चोरी 24/25 जुलाई की रात बाराहाट निवासी अमित चौधरी के घर हुई थी, जिसमें चोर 4 लाख 60 हजार रुपये नकद और आभूषण लेकर फरार हो गये थे. पीड़ित की शिकायत पर 25 जुलाई को बाराहाट थाना में मामला दर्ज किया गया था. बरामदगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई में बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन, थानाध्यक्ष बाराहाट महेश कुमार, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, डीआईओ बांका राजेश कुमार, पुअनि संगीता कुमारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस शेष आरोपियों की तलाश और बाकी चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

