छिनतई की नीयत से घटना को दिया अंजाम, भाई के बयान पर केस दर्ज कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़हार पंचायत अंतर्गत बनियाकुरा जोर के समीप बुधवार की दोपहर 70 वर्षीय वृद्ध की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान हड़हार गांव निवासी स्व चौठी राय के 70 वर्षीय पुत्र जल्धर राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार व इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पुलिस बलों के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां पीड़ित परिजनों से गहन पूछताछ की गयी. घटना के संबंध में मृतक जल्धर राय के भाई सिल्धर राय के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया. इसमें बनियाकुरा गांव निवासी नेमू पुझार के पुत्र बबलू पुझार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अपने घर से बनियाकुरा गांव स्थित पीडीएस दुकान में राशन उठाने गया था. राशन दुकान में फिंगर प्रिंट देने के बाद उठाव किया हुआ राशन बनियाकुरा गांव में ही रखकर खाली हाथ पैदल घर लौट रहा था. बनियाकुरा जोर के समीप उसे छिनतई की नीयत से रोककर डंडे से सिर पर प्रहार किया गया. इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया. चरवाहा की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जख्मी जल्धर राय को उठाकर पहले अपने घर ले गये. इस दौरान जख्मी ने घटना के बारे में परिजनों को जानकारी भी दी. फिर परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही मृतक की पत्नी गौरी देवी, पुत्री कलावती देवी व शांति देवी, भाई सिल्धर राय, बाबूलाल राय आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

