धोरैया. बिजली की लचर व्यवस्था व विभागीय लापरवाही के कारण ग्रामीण पिछले करीब पांच दिन से उमस भरी गर्मी व अंधेरे में जिंदगी जीने को विवश हैं. जिससे ग्रामीणों की पूरी दिनचर्या खराब हो चुकी है. ग्रामीणों ने कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक को सूचना दी, लेकिन विभागीय अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. मालुम हो कि पैर पंचायत के सादपुर गांव में ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिन पूर्व ही खराब हो गया है. इससे सादपुर गांव के करीब 400 की आबादी उमस भरी गर्मी के साथ अंधेरे में जिंदगी जी रहे हैं. ग्रामीण संतोष सिंह, संजय सिंह, सुनील सिंह, रंजन सिंह, नेपाली यादव, सुधांशु सिंह, विष्णु देव सिंह सहित ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना कनीय अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक को दी गयी, लेकिन सभी ने महज एक दिन में ट्रांसफार्मर बदले जाने का आश्वासन दिया. लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद समस्या जस की तस बनी हुई है. बिजली विभाग की लचर विधि व्यवस्था व विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता से ग्रामीण उग्र हो गये हैं और बांका डीएम से शिकायत करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

