-धान खरीद में करीब 50 लाख सरकारी राशि गबन का है आरोप जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पैक्स में धान अधिप्राप्ति कार्य में करीब 50 लाख रुपये की सरकारी राशि गबन के मामले में पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व पांच कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुल सात अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सरकारी राशि के गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सभी अभियुक्त फरार हैं. मुख्य आरोपित सह कोल्हासार पैक्स अध्यक्ष विकास यादव व प्रबंधक रंजीत यादव के घर पर बुधवार को जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डंका व ढोल-नगाडा बजाकर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही माइकिंग करते हुए चेतावनी भी दी कि शीघ्र ही थाना या कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

