15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका में सीएम नीतीश कुमार के लिए थ्री-लेयर सिक्युरिटी तैयार, शहर में आज वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

Nitish Kumar News: सीएम नीतीश कुमार आज रविवार को बांका आएंगे. सीएम के लिए थ्री लेयर की सिक्युरिटी तैयार की गयी है. शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सुबह 11 बजे बांका पहुंच जायेंगे. रजौन स्मार्ट विलेज के साथ सीएम ओढ़नी व राजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित भूमि पर जायेंगे. समाहरणालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे. करीब तीन बजे के बाद सीएम पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. इस दौरान करीब चार घंटे तक सीएम जिला में बने रहेंगे.

सीएम की सुरक्षा में विशेष टीम की तैनाती

सीएम के इस दौरा के लिए सुरक्षा का चाक-चौबंद बंदोबस्त किया गया है. शनिवार को डीएम अंशुल कुमार, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों को ठोस दिशा-निर्देश दिये है. सीएम की सुरक्षा में विशेष सुरक्षा टीम की तैनाती की गयी है.

ALSO READ: प्रगति यात्रा: बांका में आज स्मार्ट विलेज का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार, मेडिकल कॉलेज समेत 175 योजनाओं की देंगे सौगात

तीन लेयर में रहेगी सीएम की सुरक्षा

सीएम व कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा थ्री लेयर में होगी. इसके लिए दूसरे जिले से भी पुलिस जवान बड़ी संख्या में बांका पहुंच गये हैं. कार्यक्रम स्थल के इतर सड़क मार्ग में सुरक्षा का ठोस बंदोबस्त किया गया है. यहां तक की मुख्य सड़कों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही वाहनों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया है. कार्यक्रम स्थल को बैरिकेडिंग कर दिया गया है.

सीएम के कार्यक्रम का हुआ पूर्वाभ्यास

सीएम प्रगति यात्रा के लिए सीएम सिक्यूरिटी की टीम शनिवार को पूरे दिन बांका में डटी रही. डीएम, एसपी ने सीएम कारकेट के साथ पूर्वाभ्यास किया. डीएम, एसपी व सुरक्षा टीम बारी-बारी से बाबरचक, ओढ़नी डैम, राजपुर व जिला अतिथिगृह पहुंचे. विशेषकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर एक प्वाइंट को चिह्नित करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. दूसरी ओर समीक्षा बैठक के लिए समाहरणालय सभागार को तैयार किया गया है. साथ ही पूरे समाहरणालय को व्यवस्थित किया गया है. समाहरणालय की सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग कर दिया गया है. ऐसी ही सुरक्षा जिला अतिथिगृह की हुई है. बिना पास के इन सभी स्थानों पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. शहर स्थित सभी कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

बैनर-पोस्टर से पटा बांका

सीएम कार्यक्रम को लेकर बांका शहर, कार्यक्रम स्थल व मार्ग बैनर, पोस्टर से पाट दिया गया है. सभी मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी के एनडीए नेताओं ने जगह-जगह सीएम के स्वागत में अपने बैनर-पोस्टर लगाये हैं.

मंत्री व विधायक ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

सीएम कार्यक्रम को लेकर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद गिरिधारी यादव, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक डॉ. निक्की सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक वार्ता की. जबकि, मंत्री व अन्य ने विधि-व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.

बांका शहर में वाहन के प्रवेश पर रोक

सीएम आगमन को लेकर जहां मुख्य सड़कों का रूट आज के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. रविवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक विजयनगर चौक से डीएम आवास चौक, आजाद चौक से समुखिया रोड तक व आजाद चौक से बेलहर में वाहनों के प्रवेश पर राेक लगा दिया गया है. इन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel