20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा शक्ति पुस्तकालय के प्रतिभागियों के बीच मासिक पुरस्कार वितरित

युवा शक्ति पुस्तकालय में रविवार को अध्यक्ष राजीव कुमार झा की अध्यक्ष्ता में मासिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ

बांका.

युवा शक्ति पुस्तकालय में रविवार को अध्यक्ष राजीव कुमार झा की अध्यक्ष्ता में मासिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद की उपाध्यक्ष डाॅ. विनिता प्रसाद, एनआइसी अधिकारी अमित कुमार व संतोष चौरसिया ने संयुक्त रूप से वर्ष 2024 अंतर्गत जुलाई से दिसंबर माह तक का मासिक पुरस्कार प्रतिभागियों के बीच वितरित किया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रतिभागियों में अंबुज कुमार सिंह, अमरकांत पंडित, राजु कुमार, प्रीतम कुमार, सुधाकर कुमार, राहुल कुमार, रूपेश कुमार, परमानंद कुमार, शिवानी कुमारी व मौसम कुमारी शामिल हैं. अतिथियों ने प्रतिभागियों को अनुशासित ढंग से शिक्षा अर्जित करने की सलाह दी. साथ ही पुस्तकालय की ओर से प्रतिभागियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपलब्ध कराये गये संसाधन तथा समय-समय पर जांच परीक्षा के लिए विशेष रुप से साधुवाद दिया. आने वाले समय में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. मंच का संचालन पारितोष पारस ने किया. इस मौके पर मुकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, निर्मल कुमार, रुपेश कुमार सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel