18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल पहुंचे विधायक, मरीजों से मिलकर सुनी उनकी समस्या

मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय ने रविवार को मुंगेर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान भर्ती मरीजों से मिलकर वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली

मुंगेर. मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय ने रविवार को मुंगेर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान भर्ती मरीजों से मिलकर वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण उपरांत बैठक कर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार व अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन मुख्य रूप से मौजूद थे. रविवार की शाम विधायक सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. निरंजन कुमार इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे. विधायक मॉडल अस्पताल के तीनों मंजिल पर बने वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, आइसीयू, प्रसव वार्ड, पुरुष और महिला मेडिकल व सर्जिकल वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने वार्ड में भर्ती मरीजों से वहां मिल रही चिकित्सकीय सुविधा और खाना के बारे में पूछताछ की. महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के परिजन ने विधायक से शिकायत की कि उनकी मां की तबीयत काफी खराब है, श्वांस लेने में तकलीफ है. लेकिन उनकी मां को आइसीयू वार्ड में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. विधायक ने परिजन को समझाया कि चिकित्सक जरूरत पड़ने पर उचित प्रबंधन करेंगे. अस्पताल भ्रमण व मरीजों से पूछताछ के बाद विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. निरंजन कुमार और अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने करने का निर्देश दिया. जबकि स्टॉप रोस्टर रजिस्टर में मिले त्रुटी को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. उपाधीक्षक ने जीएनएम और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel