बांका /रजौन. धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख ई. निर्मल कुमार से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने अभियंता प्रमुख के समक्ष प्रखंड के पांच जर्जर सड़कों के निर्माण में विलंब से संबंधित समस्याओं को रखी. विधायक श्री चौधरी ने अभियंता प्रमुख को कहा कि प्रखंड के राजावर से नवादा, जगदीशपुर सन्हौला रोड से हरणाबुजुर्ग, धोरैया नवादा रोड से सकहरा होते हुए कोतवाली चौक, पुनसिया, अजीतनगर रोड से रानीटोला उपरामा तथा गोतार नवादा खरौनी रोड से खदमपुर सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. साथ ही टेंडर प्रक्रिया में भी है, लेकिन टेंडर में विलंब होने के कारण अभी तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. अभियंता प्रमुख ने विधायक को भरोसा दिलाया कि 10 दिन के अंदर कार्य होने के आसार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

