कटोरिया/चांदन. बेलहर विधायक मनोज यादव ने क्षेत्रीय दौरा के क्रम में विभिन्न गांवों में लोगों के साथ संवाद किया. इस क्रम में विभिन्न जन समस्याओं से भी रूबरू हुए. साथ ही निदान को लेकर भी लोगों को आश्वस्त किया. धनुवसार पंचायत के विश्वकर्मा नगर के शर्मा टोला, लोहटनियां, असनातरी, बंदरी गांव के दर्वे टोला, उत्तरी वारने पंचायत के बगरा महादलित टोला भी पहुचे. साथ ही ग्रामीणों के सुख-दुख से भी अवगत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि असनातरी गांव आज तक कोई सांसद या विधायक नहीं पहुचे थे. इस गांव में स्कूल भी नहीं है, जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. असनातरी गांव में विधायक मनोज यादव के पहुंचने पर ग्रामवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ग्रामीणों ने स्कूल व सड़क की मांग विधायक के समक्ष रखी. विधायक ने कहा कि असनीतरी में जल्द ही सड़क व विद्यालय का निर्माण होगा. इस मौके पर युवा नेता तारिणी यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, अनिल यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, अजय यादव, रविंद्र दास, चेतन यादव, कयूम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

