बांका. सदर थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ बगीचा के समीप बीती रात घर में अकेली पाकर एक युवती पर मनचले युवकों ने धारदार हथियार से वारकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि युवती प्रीति कुमारी के पिता जितेंद्र यादव एवं माता घर के बगल स्थित चैती दुर्गा मंदिर में संध्या पूजा में शामिल होने गयी थी. पीड़ित की मां तेलिया पंचायत के सरपंच भी है. घटनाक्रम के अनुसार माता-पिता के अनुपस्थिति में कुछ मनचले युवक उनके घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद मिर्चा का पाउडर हवा में उड़ा दिया. जिससे युवती परेशान हो गयी और उस पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. कुछ देर बाद मंदिर से जब माता पिता घर पहुंचे तो पुत्री को गंभीर हालत में देखकर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया. उधर घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के उद्योग मंत्री संजय यादव एवं बेलहर विधायक मनोज यादव भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवती का हाल चाल लिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. संदिग्ध अपराधी की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

