धोरैया. थाना क्षेत्र की लौंगाय पंचायत के बेली गांव में एक नाबालिग युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. मृतका बद्री मंडल की नाबालिग पुत्री बतायी जाती है. शुक्रवार की सुबह जब मृतका की मां उसे जगाने गयी तो अपनी पुत्री को फांसी के फंदे से लटका पाया. आनन-फानन में इसकी सूचना धोरैया पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देश पर थाना की अनि प्रीति कुमारी, उमेश प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. मृतका की मां ने बताया कि उसकी पुत्री रात को खाना-पीना खाकर सोने चली गयी. दूसरे कमरे में मृतका की भाभी सोयी हुई थी, जबकि उसकी मां बरामदे पर सोयी थी. मृतका की मां ने बताया कि पुत्री की शादी गोड्डा जिले के चपरी गांव में तय किए थे. मृतका के पिता व बड़े भाई घर से बाहर रहकर दिल्ली में मजदूरी करते हैं. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

