23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी शंभुगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का मंत्री ने किया उद्घाटन

सीएचसी शंभुगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का मंत्री ने किया उद्घाटन

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में गुरुवार को 17 सितंबर से चल रहे 15 दिवसीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया मीनू सिंह व सिविल सर्जन अनिता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वहीं मंत्री को सीएचसी शंभुगंज में सिविल सर्जन अनिता कुमारी एवं सीएचसी प्रभारी डाॅ. अजय शर्मा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. जहां मंत्री जयंत राज ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में नीतीश कुमार के कार्यकाल में देश व राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ हैं. उन्होंने कहा विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई हैं. मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मातृशक्ति ने विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं. महिलाएं स्वरोजगार में अपना कौशल दिखा रही हैं. उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित करना जरूरी हैं. यदि महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो परिवार और समाज मजबूत होंगे. इस अभियान से महिलाओं तक समग्र स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी और उन्हें सम्मानपूर्वक, सुरक्षित तथा स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा. मंत्री ने कहा कि यह अभियान आम लोगों, विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. राज्यभर में राजकीय मेडिकल कॉलेजों, जिला और उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. इन शिविरों में जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि यह अभियान सभी हेल्थ एण्ड वेलनस सेन्टर पर 2 अक्टूबर तक चलेगा. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, बीडीओ नीतीश कुमार, डीपीएम ब्रजेश कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक मनीष कुमार, सीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज, बीसीएम रवि कुमार, एनडीए कार्यकर्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel