13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त युवक की मौत

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर चपरा कंकरिया गांव के पास शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी.

पंजवारा. भागलपुर-दुमका रेलखंड पर चपरा कंकरिया गांव के पास शुक्रवार को एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान नेमुआ गांव निवासी कैलाश जमादार का 30 वर्षीय पुत्र विक्की जमादार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देख तुरंत थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया. परिजनों के अनुसार, विक्की जमादार मानसिक रूप से विक्षिप्त था और अक्सर घर से बिना बताये निकल जाता था. गुरुवार देर शाम भी वह घर से बिना किसी को बताये निकल गया था. शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक शव चपरा कंकरिया रेलवे लाइन पर पड़ा है, तब जाकर परिजनों को घटना की जानकारी मिली. विक्की किसी पैसेंजर ट्रेन से गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना को लेकर मृतक के भाई विनोद जमादार ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel