बौंसी. मंदार तराई स्थित पापहारिणी सरोवर में स्नान करने आयी एक मानसिक रूप से बीमार 26 वर्षीय विवाहिता की डूब कर सोमवार को मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. इसके बाद महिला के शव को निकाला गया. मृत महिला की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी मकेश्वर चौधरी की पुत्री पिंकी देवी के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी. वो अक्सर यहां स्नान करने आती थी. बताया जाता है कि सरोवर के वोटिंग घाट के पास वह स्नान कर रही थी. इसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. प्रशासन के द्वारा स्थानीय गोताखोर मोहम्मद कमाल और उसके पुत्र अकबर को बुलाया गया. जिसके बाद कड़ी मसक्कत से महिला का शव निकाला जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ अर्चना कुमारी भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का निर्देश दिया. साथ ही महिला को सरकारी सहायता देने का भी आश्वासन दिया. सोमवार को पापहारिणी में वोटिंग भी बंद था. मृतका के पिता ने बताया कि वह थोड़ी दिमागी रूप से कमजोर थी और उसका पति हरियाणा में मजदूरी करता है. जबकि उसे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. इस मौके पर बौंसी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि सहित अन्य पहुंचे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

