20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक के बाद शिक्षक संघ ने मांगों को ले डीएम-डीईओ को सौंपा ज्ञापन

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की बैठक रविवार को शहर स्थित तारा मंदिर परिसर में हुई

बांका. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की बैठक रविवार को शहर स्थित तारा मंदिर परिसर में हुई. जिसमें मुख्य रूप से अनुकंपा आधारित आश्रितों की नियुक्ति में हो रही विलंब, अप्रशिक्षित व प्रधान शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान व विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर संघ के अध्यक्ष व प्रदेश सचिव ने कहा कि जिले में कुल 122 अनुकंपा आधारित आश्रित हैं, जो विगत पांच सालों से नियुक्ति को लेकर संघर्षरत हैं. अप्रशिक्षित शिक्षकों का 15 माह से वेतन भुगतान लंबित है. इसके बावजूद वो अपनी निरंतर सेवा दे रहे हैं, जो सीधे तौर पर स्थानीय विभाग की जिम्मेदारी बनती है. वहीं प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान शिक्षा विभाग के निर्देश के चलते लंबित है. इसके आलावे संघ ने नियोजित शिक्षकों का प्रोमोशन जल्द से जल्द कराने की मांग की. बाद में संघ के एक शिष्टमंडल ने शिक्षकों के विभिन्न मांग को लेकर एक आवेदन डीएम, डीइओ व डीपीओ को सौंपा. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने की. मौके पर हीरालाल प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, बालेश्वर कुमार, राज कुमार दास, भैरो प्रसाद चौधरी, मनोरंजन दास, निलेश कुमार, शिवनारायण देव, राजीव कुमार, दामोदर यादव, हीरामन सिंह, प्रिया भारती, कंचन कुमारी, सदन कुमार, सीमा कुमारी गुप्ता, मनोज कुमार, सगुफ़ता बेगम, नूरजहां बेगम सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel