चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के बियाही गांव में मवेशी द्वारा फसल चराने से मना करने पर जबरन घर में घुस कर मारपीट कर एक युवक का हाथ तोड़ दिया. कामदेव यादव के जख्मी पुत्र का चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार हुआ. मारपीट कांड में जख्मी युवक ने चांदन थाना में चौदह नामजद लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बियाही गांव निवासी कामदेव यादव के खेत में लगी फसल को राजेंद्र यादव मवेशी द्वारा चरा रहा था. फसल चराने से मना करने पर राजेंद्र यादव, उसकी पत्नी व पुत्री सहित कुल 14 लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर कामदेव यादव के घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट की घटना में कामदेव यादव के पुत्र का दाहिना हाथ टूट गया. फिर सभी आरोपी गाली-गलौज व जान से मार देने की धमकी देने लगे. पीड़ित कामदेव यादव की सूचना पर चांदन थाना की 112 नंबर की गश्ती जब घटनास्थल पर पहुंची, तो सभी आरोपी भाग निकलने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

