पुरानी रंजिश में युवक पर हमला कर किया घायल

सुईया थाना अंतर्गत सुईया-कटोरिया मुख्य मार्ग पर रेहा बांध के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार युवक को किसी धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया.
कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत सुईया-कटोरिया मुख्य मार्ग पर रेहा बांध के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार युवक को किसी धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. इस वारदात में जख्मी युवक लीलो कुमार यादव (28 वर्ष) पिता विशुनदेव यादव ग्राम बोंडा का रेफरल अस्पताल कटोरिया में प्राथमिक उपचार हुआ. जख्मी युवक ने बताया कि अपने दिवंगत चाचा के श्राद्धकर्म का निमंत्रण कार्ड बांट कर लौट रहे थे. रेहा बांध के समीप घात लगाए गांव के ही योगेंद्र यादव ने बाइक रोककर उसके साथ मारपीट की. मोबाइल भी छीन लिया. जख्मी लीलो यादव ने बताया कि योगेंद्र यादव की पुरानी दुश्मनी उसके चाचा के बेटों से है, लेकिन इस रंजिश में उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के संबंध में सुईया थाना को भी सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




